हम अपने ख़्याल को सनम समझे थे
अपने को ख़्याल से भी कम समझे थे
’होना था’- समझना न था कुछ भी ’शमशेर’
होना भी कहाँ था वो जो हम समझे थे।
’दूसरा सप्तक’ से
12/26/2007
Subscribe to:
Posts (Atom)
’सिर्फ़ पढ़ने के लिये’ यह ब्लाग प्रिय कविताओं का पुलिंदा है । टिप्पणियों के लिये सुलभ नहीं है।